UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की दूसरे चरण का मतदान हुआ पूरा

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शाम 6 बजे थम गया और अब प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में मतपेटियों को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा, मतदान समाप्ति के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने मतपेटियों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
दूसरे चरण के मतदान थामने के बाद शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान किया जा चुका था और शाम 6 बजे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मतपेटियों को शकुशल स्ट्रॉन्ग रूम में रखने का काम शुरू कर दिया है , वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने बेहतर चुनाव कराने के लिए समस्त मतदाताओं को बधाई दी और कहा की अब 13 तारीख को मतपेटियों से प्रत्याशियों की जीत का फैसला निकलेगा।
अधिकारियों ने बताया की उन्होंने फर्जी मतदान की रोकथाम के लिए एंटी फर्जी स्क्वाड टीम का भी गठन किया था जो मत देना आए मतदाताओं के पहचान पत्र की निष्पक्ष जांच कर उन्हें मत करने का अधिकार दे रहे थे। साथ ही साथ अधिकारियों ने कहा कि हमने फर्जी मतदान प्रक्रिया पर भी अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया था। वहीं अधिकारी बेहतर पोलिंग परफोर्मेंस की भी बात करते नजर आए।
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: 2 हजार करोड़ के घोटले को लेकर BJP का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन