UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2024

UP Board Result 2024

Share

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर एक्टिव हो गया है।

हाईस्कूल परीक्षा में प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया और इंटरमीडिएट परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया। दोनों छात्र सीतापुर के रहने वाले हैं।

नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिया है। वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल आज 20 अप्रैल, 2024 को अपराह्न 02:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद्, मुख्यालय प्रयागराज से घोषित कर दिया गया है।

हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% और इंटरमीडिएट का 82.60%

यह रिजल्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण है। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 9 मार्च को समाप्त हुई थी। 12 दिन में मूल्यांकन हुआ है और 19 दिन में रिजल्ट दिया जा रहा है। इस बार हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है। लड़कियों ने हमेशा की तरह लड़कों से बेहतर रिजल्ट लाया है।

55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी थी।

यहां कर सकते हैं चेक

परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। बोर्ड की ओर से इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश को भी दी गई है।

  • 1- upmsp.edu.in
  • 2- upresults.nic.in
  • 3- results.gov.in
  • 4- upmspresults.up.nic.in

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2024: बस कुछ घंटे शेष…! 1 या 2 नहीं, इन 4 वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *