Kolkata : आज बीजेपी ने 12 घंटे के लिए बुलाया बंगाल बंद, भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे

Kolkata : प्रदर्शकारी नबन्ना मार्च कर रहे थे। इस पर बीजेपी का आरोप है कि छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज की। जिसको लेकर आज बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है। यह 12 घंटे के लिए बुलाया जाएगा। ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि बुधवार को कोई बंद नहीं होगा। बीजेपी के बंद को लेकर पुलिस की तरफ से तैयारियां की गई हैं। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए, वहीं पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
मुख्य सचिव ने कहा था कि सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से इसमें भाग नहीं लेने का आग्रह करते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि सामान्य जीवन अप्रभावित रहे। राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी की। इसमें सरकार ने बंद में शामिल न होने की अपील की।
तस्वीरें सामने आई हैं..
जेपी नड्डा ने कहा कि कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें सामने आई हैं. जो हर उस व्यक्ति को गुस्सा दिलाने वाली हैं, जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देता है। दीदी ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो सम्मान की बात है. मगर, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप