Uttarakhand: 22 अप्रैल से चारधाम की यात्रा का आगाज, शासन-प्रशासन की तैयारियों पर पैनी नजर

Chardham Yatra
Uttarakhand: 22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरूआत हो रही है। जिसके चलते यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
चारधाम यात्रा पर शासन की नजर Uttarakhand
उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाये हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चारधाम यात्रा की सभी तैयारी हो गई हैं। अंतिम दिन तक हम लगातार इस प्रयास में हैं कि सारी व्यवस्थाएं अच्छी हो। वहीं मुख्य सचिव एस एस संधू का कहना है की चारों धामों का रिव्यू किया गया है। पिछले वर्ष ही तैयारियां अच्छी थी, उसके मुकाबले इस वर्ष भी तैयारियां अच्छी हैं। सभी जिलों के विभागों की टीमों ने अच्छी मेहनत की है। कई नई चीजों का अरेंजमेंट किया गया है जो यात्रा के दौरान देखने को मिलेगी।
हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू Uttarakhand
केदारनाथ हेली सेवा के लिए 18 अप्रैल से दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु टिकट बुक करा सकते हैं। बता दें की यात्रा के दौरान शासन-प्रशासन को लगातार हेली सेवाओं को लेकर टिकटों को ब्लैक मे बेचने को शिकायत मिलती थी। टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता और कालाबाजारी रोकने के लिए पहली बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया। रेलवे की तर्ज पर अब आईआरसीटीसी से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की जा रही है।
IRCTC को मिला कॉन्ट्रेक्ट
वहीँ मुख्यसचिव एस एस संधू का कहना है की आईआरसीटीसी के पास टिकट बुक करने का अनुभव है। इसलिए उनको कॉन्ट्रेक्ट दिया है। और अभी शिकायतें मिलना भी बहुत कम हो गयी हैं। और जो फर्जी वेब साइट वाली साइट है उन्हें साइबर क्राइम सेल देख रहा है। अगर टिकट बुकिंग के दौरान कोई फर्जी वेबसाइट दिखती है तो उसके खिलाफ एफ.आई.आर करके कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें: भारत अब दुनिया में सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश, चीन को पछाड़ा: UN Report