Dehradun: घर के आंगन से बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, सुबह जंगल में मिला शव

leopard attack in dehradun
Dehradun: उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों के अलावा अब रिहायशी इलाके में भी गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। दरअसल, देहरादून (Dehradun) के पास ही एक गांव में मंगलवार(26 दिसंबर) की देर शाम घर के आंगन में लेटे मासूम बच्चे को गुलदार उठा ले गया।
परेशान परिजनों ने घटना की जानकारी एसएसपी अजय सिंह को दी। जिसके बाद सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुलाकर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया गया।
पुलिस ने चार साल के मासूम बच्चे की जंगल में और आस-पास के इलाकों में खोजबीन की। जिसके बाद बुधवार की सुबह बच्चे का शव जंगल से बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार शीतकाल में भी चलेगी चार धाम यात्रा
दरअसल, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चे को जानवर द्वारा उठाकर ले जाने की सूचना मिली है। इस सूचना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सिटी के थाना प्रभारी, सीओ को बुलाकर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कॉम्बिंग के लिए लगाया गया। पुलिस ने बच्चे की तलाश में जंगल और आस-पास के इलाके में लगातार कॉम्बिंग की। पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बुधवार सुबह उस बच्चे का शव मिला। गुलदार के हमले में बच्चे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
Follow Us On: https://www.facebook.com/HKUPUK