Uttarakhand Board Result 2024: CM धामी ने विद्यार्थियों को दी बधाई, बोले- यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है

Uttarakhand Board Result 2024: CM धामी ने विद्यार्थियों को दी बधाई, बोले- यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है

Share

Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे मंगलवार 30 अप्रैल को घोषित कर दिए गए हैं. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम धामी ने विद्यार्थियों को दी बधाई

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी है. सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई. यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे. परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों, उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनायें बल्कि उनका साथ दें. ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नहीं है. आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी

बता दें कि आज उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं. जिसमें प्रदेश में लड़कियों ने फिर मारी बाजी है. हाई स्कूल में प्रियांशी रावत ने टॉप किया है तो वहीं इंटमीडिएट में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है.

इन्होंने हाईस्कूल में किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल में कुल 89.14% छात्राएं और 92.54 छात्र पास हुए हैं. जिसमें गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 से 500 अंक प्राप्त कर 100% अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर शिवम मथेला रहे. जिन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी के आयुष रहें, जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं.  

इन छात्रों ने इंटमीडिएट में किया टॉप

वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षा परीणाम 82.63 % रहा. जिसमें 78.97% छात्र और 85.96% छात्राएं पास हुई हैं. जिसमें अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है. कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक प्राप्त हुए हैं.

2,01,737 परीक्षार्थियों ने दी थी बोर्ड परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षापरिणाम आज उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया, इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है. जिसमें10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनकी मेहनत का फल आज घोषित कर दिया। जिसमे इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही है.

27 फरवरी से 16 मार्च तक चली थी परीक्षाएं

बता दें कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी. जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 10 वीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: संदेशखाली से BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा को मिली ‘X’ कैटेगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *