Uttar Pradesh: सपा महासचिव आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मारा छापा

Uttar Pradesh: सपा महासचिव आजम खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके ठिकानों पर सुबह से इनकम टैक्स(Income Tax) विभाग की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ, एमपी में आज सुबह से चल रही है। इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग के निशाने पर अल जौहर ट्रस्ट है। आजम खान के ठिकानों पर पुलिसबल और आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। अभी तक आयकर विभाग की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि ये छापेमारी क्यों हो रही है। आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं। गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार के आने बाद से आजम खान की परेशानियां बढ़ गई हैं। उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हुई थी और उन्हें जेल में भी लंबा समय बिताना पड़ा। ऐसे में एक बार फिर आयकर विभाग का शिकंजा उनकी मुश्किलों को बढ़ा सकता है।
खुद को बताया था गरीबों का मसीहा
जनवरी 2023 में आजम खान का एक बयान काफी चर्चित हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद को गरीबों का मसीहा बताया था और सरकार पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें परेशान कर रही है। मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे सपा नेता आजम खान ने मीडिया से कहा था कि वह निर्दोष हैं। उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
खुद को बताया गरीब, अनाथ बच्चों का कहा मसीहा
साथ ही उन्होंने खुद को गरीब आदमी और अनाथ बच्चों का मसीहा बताया था। उन्होंने कहा था, “सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया। अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनवाए। मैं गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया जिसमें अनाथ बच्चों की फीस नहीं लगती।”
ये भी पढ़ें: संभल में जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार