हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, तीन लोग जिंदा जले, तीन घायल

Uttar Pradesh :

Uttar Pradesh : हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, तीन लोग जिंदा जले, तीन घायल

Share

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत के बाद आग लग गई। वहीं इस हादसे में आग के कारण तील लोग जिंदा जल गए हैं। बताया जा रहा है यह खौफनाक घटना सोमवार की रात हमरीपुर में कानपुर-सागर राजमार्ग पर छिरका गांव के करीब हुई है।

पुलिस ने हादसे की दी जानकारी

इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं, हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसे की घटना हमीरपुर के छिरका गांव के निकट हुई। दरअसल, कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रक कानपुर-सागर राजमार्ग पर, सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया।

घायलों का इलाज जारी

वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक के टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई थी। जिस वजह से तीन लोग आग की चपेट में आ गए और जिंदा जल गए। इसके अलावा 3 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल हादसे में घायल लोगों को मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

जान गंवाने वालों की पहचान बताई गई

बता दें कि पुलिस ने हमीरपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सामने रखी है। मृतकों की पहचान पंकज गौतम (30 वर्ष) कपिल (24 वर्ष) और कुंवर राजपूत (22 वर्ष) के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगने की भी खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्ग्रा को दी आंख टेस्ट कराने की सलाह, प्लेन में दोनों के बीच हुई बहस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *