सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्ग्रा को दी आंख टेस्ट कराने की सलाह, प्लेन में दोनों के बीच हुई बहस

Sachin Tendulkar and Glenn McGrath ad shoot : सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्ग्रा को दी आंख टेस्ट कराने की सलाह, प्लेन में दोनों के बीच हुई बहस
Sachin Tendulkar and Glenn McGrath ad shoot : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के बीच प्लेन में एक मजेदार बहस हो गई। लेकिन यह बहस कोई सामान्य विवाद नहीं थी, बल्कि दोनों के बीच एक एड शूट का हिस्सा थी। सचिन ने खुद इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिससे यह साफ हो गया कि यह सब एक एड शूट का हिस्सा था।
सचिन और मैक्ग्रा की बहस: एक एड शूट का हिस्सा
इस वीडियो में सचिन और मैक्ग्रा प्लेन में बैठकर एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं। शूट के दौरान एक पल ऐसा आता है, जब दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के बीच एडिलेड टेस्ट से जुड़ी एक डिलीवरी पर बहस छिड़ जाती है। मैक्ग्रा सचिन को एक वीडियो दिखाते हैं, जिसमें वो एडिलेड टेस्ट में एक गेंद को देख रहे होते हैं। मैक्ग्रा का कहना था कि वह गेंद आउट थी, लेकिन सचिन इसका विरोध करते हुए कहते हैं कि वह आउट नहीं थे। इसके बाद, मजाकिया अंदाज में सचिन मैक्ग्रा से कहते हैं कि उन्हें अपनी आंख का टेस्ट कराना चाहिए। मैक्ग्रा, जो इस वक्त खुद को पूरी तरह से सही मानते हैं, यह सुनकर जवाब देते हैं कि उनकी आंख बिल्कुल ठीक है।
तभी वहां एक महिला आती है, जो मैक्ग्रा से कहती है कि वह उनकी सीट पर बैठ गए हैं, और इस दौरान बहस का माहौल थोड़ा हल्का हो जाता है।
90 के दशक में सचिन और मैक्ग्रा की प्रतिद्वंद्विता
सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्रा 90 के दशक के क्रिकेट के दो बड़े सितारे रहे हैं। इन दोनों के बीच की प्रतिद्वंद्विता भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों में हमेशा चर्चा का विषय रहती थी। इनकी क्रिकेट में टक्कर कभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पक्ष में जाती थी, तो कभी सचिन तेंदुलकर बाजी मारते थे। इस एड शूट के वीडियो में भी उन दोनों की पुरानी प्रतिद्वंद्विता को एक नए अंदाज में दर्शाने की कोशिश की गई है, बस फर्क यह है कि अब उन्हें क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि अभिनय में एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाया गया है।
यह एड शूट सचिन और मैक्ग्रा के बीच के पुराने क्रिकेटीय रिश्ते को हल्के-फुल्के तरीके से दर्शाता है, जहां दोनों अपनी क्रिकेटीय प्रतिद्वंद्विता को मजेदार अंदाज में जी रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सरकार बजट के आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े दे : अखिलेश यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप