Uttar Pradesh: आज की तारीख में चुनाव हो जाते हैं तो जितने सपा के सांसद जीते हैं: शिवपाल यादव

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से खास बात की। 2024 में समाजवादी पार्टी के बेहतर परफॉर्मेंस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी जाति धर्म का वोट हासिल किया है और समाजवादी पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है। इस जीत को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव कराने चाहिए। आज की तारीख में अगर चुनाव हो जाते हैं तो जितने सपा के सांसद जीते हैं। उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में एक तरफ अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को एक ऐतिहासिक पुनः जीत मिलेगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी।
आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के साथ न लड़ने और बसपा सुप्रीमों के मुस्लिम प्रत्याशियों को लेकर दिए बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा की 2024 के चुनाव में जनता जान चुकी थी कि वह बीजेपी से मिली हुईं हैं। इसलिए जनता ने भाजपा के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी को भी सबक सिखाया है। सपा के पक्ष में वोट देकर इन दोनों पार्टियों को पता चल गया, जब अयोध्या के आसपास की सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर सवाल किया गया तो शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब राम को मानने वाले हैं और हम सबके कण-कण में राम हैं और राम को मानने वाले सेकुलर प्रत्याशी की भी इस बार अयोध्या से जीत हुई है तो इससे बड़ी क्या बात हो सकती है।
वही शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि क्या अयोध्या में मंदिर में पूजा अर्चना करने जाएंगे तो शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब हमेशा से राम को मानते रहे हैं और उनकी पूजा करते रहे हैं और करते रहेंगे एक दूसरे सवाल जिस पर राजा भैया ने इस बार किसी को भी समर्थन न देने का ऐलान किया। इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि राजा भैया की तो सिर्फ एक ही सीट पर प्रभाव रहता है। वहां भी हम जीते और आसपास की भी सीट समाजवादी पार्टी जीती है।
रिपोर्ट: चंचल संजय दुबे
ये भी पढ़ें: Modi 3.0 Oath Ceremony: मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण होगा खास, इस बार ये देश होंगे चीफ गेस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप