8 से 10 सितंबर को दिल्ली में अलग रूट्स का करें प्रयोग, प्रगति मैदान पर रोक
देश भर में G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियों के साथ साथ राजधानी में काफी चौकसाई बरती जा रही है। वहीं 8,9 और 10 सितंबर को दिल्ली में सम्मेलन के नज़दिकी इलाको को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली में 3 दिन के अवकाश की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा पहले ही कर दी गई थी। इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को 2 दिनों के दौरान यात्रा के लिए मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है।
दरअसल G-20 शिखर सम्मेलन 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में होना है। केंद्रीय सरकार ने भी इन तीन दिनों के लिए अपने कार्यालयों को अवकाश दे दिया है। किसी भी प्रकार के वाहन प्रगति मैदान के आस-पास नहीं जाएगे लेकिन आवश्यक सेवाओं या एबुलेंस की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा।। एम्बुलेंस सहायता सेवा प्राप्त करने के लिए लोग 6828400604 पर फोन कर सकते हैं। विशेष पुलिस आयुक्त, एसएस यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर एक डिजिटल हेल्पडेस्क होगा जो आसपास की चिकित्सा सुविधाओं और परिवहन सुविधाओं की सूची देगा।
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन रहेगा बंद
वहीं DMRC ने कहा कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर जा रहे यात्रियों को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये प्रतिबंध 7 सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा। वहीं बसों की बात करे तो रिंग रोड और दिल्ली की सीमाओं के रोड नेटवर्क पर सिटी बसें चल सकती हैं। इन बसों को दिल्ली से बाहर चलाया जाएगा। सीटी बस सेवा नई दिल्ली जिले में उपलब्ध नहीं होगी। G20 शिखर सम्मेलन के दौरान अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, लेकिन आईएसबीटी तक यात्रा नहीं जाएगी।
दिल्ली में पहले से मौजूद कमर्शियल व्हिकल, अंतरराज्यीय बसें और स्थानीय सिटी बसों, जैसे दिल्ली परिवहन निगम की बसें और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल सिस्टम बसों को मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला और प्रगति मैदान सुरंग की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – G-20 सम्मेलन को बनाएगी स्पेशल नटराज की सबसे ऊंची प्रतिमा