झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का जताया आभार

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी
Jharkhand : झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बाबूलाल मरांडी को बधाई दी। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुने जाने के बाद मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण का भी धन्यवाद किया। मरांडी ने विधायकों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी पूरी मेहनत से इस पद पर कार्य करेंगे।
“मैं पूरी मेहनत करूंगा” – बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने इस अवसर पर कहा, “जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, मैं उसे पूरी मेहनत से निभाऊंगा। हम संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में पूरी क्षमता के साथ 24*7 काम करेंगे। मेरी कोशिश रहेगी कि सदन के अंदर और बाहर नेतृत्व का कार्य संभालूं, और सभी को साथ लेकर चलूं।”
कमियों को दूर करेंगे
मरांडी ने आगे कहा, “राज्य की समस्याओं के खिलाफ हम सरकार से लगातार संघर्ष करेंगे। पार्टी के विधायकों और सीनियर नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस चुनाव में जो कमियां रही हैं, उन्हें सुधारने का प्रयास किया जाएगा।”
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विधायक दल की बैठक में बाबूलाल मरांडी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिली। उन्होंने कहा कि मरांडी ने हमेशा आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए संघर्ष किया है। उनके नेतृत्व में झारखंड के विधायक राज्य के हितों की रक्षा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित झारखंड’ के लक्ष्य को हासिल करेंगे।
धनवार सीट से विधायक हैं बाबूलाल मरांडी
बता दें कि बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से विधायक हैं और झारखंड की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा माने जाते हैं। वह झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने 2000 से 2003 तक इस पद पर कार्य किया। 1998 में वह सांसद बने और केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया। इसके बाद वह 1999 और 2004 में लोकसभा सांसद बने। 2006 में उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दिया, लेकिन अक्टूबर 2006 में हुए उपचुनाव में फिर से चुनाव जीतकर सांसद बने। 2009 में वह चौथी बार लोकसभा सांसद बने।
यह भी पढ़ें : मौलाना के बयान पर मोहम्मद शमी के भाई ने की टिप्पणी, कहा- ऐसे लोग महज टीआरपी के लिए बयान देते हैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप