बड़ी ख़बरविदेश

टैरिफ पर अमेरिका की तरफ से आया बड़ा अपडेट, 10 से 12 देशों को जाएगी चिट्ठी

US tariff : टैरिफ को लेकर अपडेट आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि 10 से 12 देशों को लेटर भेजेंगे. यह लेटर एक चेतावनी के तौर पर हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह वो देश हैं, जिनके साथ अमेरिका की डील नहीं हुई. उन देशों को लेटर भेजा जा सकता है. हालांकि ट्रंप की तरफ से नहीं बताया गया है किन देशों को लेटर भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. यह ऐलान 200 से ज्यादा देशों के लिए था. इसमें भारत भी है. हालांकि कुछ ही दिन बाद अमेरिका ने 90 दिनों के लिए रोक लगाई, अब 9 जुलाई को डेडलाइन है. माना जा रहा है कि इससे जुड़ी है चिट्ठी हो सकती है.

दोनों देशों के बीच कुछ सेक्टर्स पर सहमति नहीं बनी

दरअसल आपको बता दें कि पहले माना जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच 48 घंटे के भीतर समझौता हो सकता है. यह भी खबर थी कि दोनों देशों के बीच कुछ सेक्टर्स पर सहमति नहीं बनी है. टैरिफ को लेकर स्टैंड साफ है. अमेरिका किसी भी कीमत पर अपनी शर्तों के साथ समझौता नहीं करेगा.

अमेरिका चाहता है कि भारत एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स पर टैरिफ कम करे, क्योंकि भारत में बड़ा बाजार ओपेन हो पाए. भारत देशहित में समझौता नहीं कर रहा है. भारत अमेरिका से आयात करने वाली चीजों पर टैरिफ कम नहीं कर रहा है, क्योंकि भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : 123वीं पुण्यतिथि पर स्वामी विवेकानंद को पीएम मोदी ने किया नमन, जानिए कैसे बदला था एक भाषण ने भारत का भाग्य!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button