Advertisement

Mizoram Election Result Live: चुनाव आयोग के रुझानों में ZPM को 26 सीटों से अजय बढ़त, MNF-9, BJP- 3 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे

Mizoram Election Result Live

Mizoram Election Result Live

Share
Advertisement

Mizoram Election Result 2023 Live: रविवार (3 दिसंबर) को 4 राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान के चुनावी परिणाम आने के बाद आज (4 दिसंबर) को देश के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। हालांकि आपको बता दें कि मिजोरम के नतीजे भी पहले 3 दिसंबर को ही आने वाले थे, लेकिन चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी थी।

Advertisement

आपको बता दें कि मिजोरम  में सीएम जोरामथांगा (zoramthanga) की MNF(Mizo National Front party) सत्ता में है. लेकिन हाल ही में आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक MNF को बड़ा नुकसान हो सकता है। यहां सत्ता विरोधी लहर है। जिसको देखते हुए चुनावी परिणामों पर सभी की नजरे हैं।

रुझानों में ZPM को लगातार मिल रही बढ़त

मिज़ोरम चुनाव नतीजों में जोरम के पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने आधे का आंकड़ा पार कर लिया है और वह 23 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ MNF 10 सीटों पर आगे है।

BJP निकली कांग्रेस से आगे

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार ZPM लगातार बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है पार्टी फिलहाल 26 सीटों पर आगे है, दुसरी तरफ सत्तारूढ़  MNF अभी दो अंकों का आंकड़ा नहीं छू पाई है फिलहाल पार्टी 9 सीटों पर आगे है, तीसरे स्थान पर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, पहले कांग्रेस 7 सीटों से आगे चल रही थी लेकिन अब वह 2 सीट पर आ गई है वहीं दुसरी तरफ  BJP शुरूआत में 1 सीट पर आगे थे लेकिन ये आंकड़ा अब 3 पर पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/national/congress-leader-jairam-ramesh-on-congresss-defeat-in-three-state-news-in-hindi/

FOLLOW US  ON – https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *