रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, प्लेइंग 11 में भी नहीं मिली जगह

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Share

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वें टेस्ट मैच में रोहित को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। साल 1975 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय कप्तान बीच सीरीज में टीम से ड्रॉप हो गया हो।

ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन टेस्ट मैचों में फ्लॉप होने के बाद आखिरकार रोहित शर्मा पर बड़ा साइड-इफेक्ट हो गया रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा को टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। रोहित शर्मा की जगह सिडनी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ही भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट जीता था। इसके बाद रोहित ने अगले तीन टेस्ट में कप्तानी की और टीम इंडिया दो टेस्ट हार गई और एक मैच ड्रॉ रहा।

50 साल के बाद ऐसा देखने को मिला

भारतीय क्रिकेट में 50 साल के बाद ऐसा देखने को मिला है कि कप्तान को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया हो। साल 1975 में ऑफ स्पिनर वेंकटराघवन को भी पहले टेस्ट में कप्तानी के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था और वो बारवें खिलाड़ी बने थे। अब रोहित शर्मा बीच सीरीज में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं हालांकि रोहित के बारे में ऐसी खबरें हैं कि ये खिलाड़ी अपनी मर्जी से सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ है।

पांच पारियों में 31 रन ही बना सके

रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पिछले तीन टेस्ट मैचों में फेल रहे रोहित शर्मा पांच पारियों में 31 रन ही बना सके हालांकि रोहित को सिर्फ इस वजह से टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है। रोहित शर्मा पिछली दो टेस्ट सीरीज से फ्लॉप हो रहें थे। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित शर्मा रन बनाने में नाकाम रहे थे पिछले आठ टेस्ट में रोहित शर्मा केवल एक अर्धशतक ही बना सके थे।

यह भी पढ़ें : सीएम चंद्रबाबू नाडयू ने नरम किए तेवर, बोले- जब तक सबूत नहीं, तब तक कार्रवाई नहीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *