US: PM मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले को लेकर जताई चिंता, कहा- राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं
US: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान हुए हमले को लेकर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने चिंता जाहिर की है. जिनमें से एक नाम पीएम मोदी का भी है. पीएम मोदी ने रविवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि, वह अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर काफी चिंतित हैं और वह इस घटना की निंदा भी करते हैं.
पीएम मोदी ने जाहिर की चिंता
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की है. पीएम मोदी ने रविवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं… इसके साथ ही पीएम मोदी ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की हा. उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं.”
US: राहुल गांधी ने भी जताई चिंता
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है. राहुल ने कहा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर चिंतित हूं। इस तरह की घटनाओं की सख्त से सख्त आलोचना होनी चाहिए। उनके जल्दी और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रैली के दौरान हुई फायरिंग, हमलावर को किया गया ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप