US Election Result : ‘स्विंग राज्यों का पूरा साथ मिला…’, जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
US Election Result : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है, हालांकि अमेरिकी मीडिया में रिपब्लिकन पार्टी की जीत का ऐलान हो गया है। ऐसे में ट्रंप फ्लोरिडा के वेस्ट पाम पहुंचे, जहां पर उनके समर्थक इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने समर्थकों का धन्यवाद किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी ऐसा कुछ भी नहीं। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हर नागरिक मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।
ट्रंप ने कहा कि हमने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. हमें स्विंग राज्यों का पूरा साथ मिला है. अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है. हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है,
जानकारी के लिए बता कि राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। अब तक के नतीजों की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत हासिल हो गया है। राष्ट्रपति चुनाव के बहुमत के लिए 270 का आंकड़े तक पहुंचना होता है। इस आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि कमला हैरिस ने थोड़ी टक्कर जरुर दी। लेकिन वो काफी नहीं थी। जब से ही काउंटिंग शुरू हुई। डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही रुझानों में आगे दिखाए दिए।
आइए जानते हैं… चुनाव के बारे में
दरअसल, अमेरिका में 50 राज्य हैं। 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं। इसमें 270 बहुमत के लिए है। 7 स्विंग स्टेट भी थे जिनकी इस चुनाव में खासा चर्चा हुई। इन स्टेट में ट्रंप ने बाजी मारी है।
UP NEWS : सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप