UP NEWS : सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
UP NEWS : आज सीएम योगी 11 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे। इस बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में आईटी व स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आबकारी, लोक निर्माण, औद्योगिक विकास, उच्च शिक्षा शामिल है। इस कैबिनेट की बैठक में 15 प्रस्ताव पास हो सकते हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि कुंभ मेला, औद्योगिक विकास आदि शामिल किए जा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी कल दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी और योगी के बीच 1 घंटे तक मीटिंग चली। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले चार जून को लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक हुई।
दरअसल, यूपी में महाकुंभ 2025 की तैयारियां चल रही हैं। प्रयागराज कुंभ में आने का न्योता दिया है। इसके साथ ही दिवाली के बाद शिष्टाचार मुलाकात भी बताई जा रही है। बता दें कि 23 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इससे पहले सीएम योगी पीएम मोदी से मिले हैं। नौ सीटों की बात करें तो पांच सीटें एनडीए के पास हैं। चार सीटों की बात करें तो सपा के पास हैं। यह नौ सीटें काफी अहम मानी जा रही हैं।
इन सीटों पर उपचुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं। पांच सीटों की बात करें तो एनडीए के पास हैं। मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), शीशामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकर नगर) और मझवां (मिर्जापुर) की सीट शामिल है।
बांग्लादेश में हिन्दुओं की आवाज बने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी पर देशद्रोह का केस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप