अमेरिकी सैन्य विमान सोमवार को अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए हुआ रवाना

US Deportation Indians

US Deportation Indians

Share

US Deportation Indians : ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े अभियान के तहत सामूहिक निर्वासन शुरू कर दिया हैं। अमेरिकी सैन्य विमान सोमवार को अवैध प्रवासियों को लेकर भारत रवाना हुआ।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत तीन फरवरी को एक अमेरिकी सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ। रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि यह विमान 24 घंटे के अंदर भारत पहुंचेगा।

यह भारत में पहला निर्वासन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सता में वापसी के बाद यह भारत में पहला निर्वासन है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अमेरिका में भारतीय अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की थी। इसके पहले भारत ने अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई थी और करीब 18,000 अवैध आप्रवासियों की वापसी की बात कही थी।

अमेरिकी सेना से भी मदद मांगी

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ इस अभियान में अमेरिकी सेना से भी मदद मांगी है। इसके लिए अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं और सैन्य अड्डों का इस्तेमाल प्रवासियों को रखने के लिए किया जा रहा है। अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमान का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत प्रवासियों को ग्वाटेमाला पेरू और होंडुरास जैसे देशों में निर्वासित किया गया है।

सहयोग को लेकर चर्चा

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पिछले महीने फोन पर हुए बातचीत के दौरान अवैध आप्रवासन पर चर्चा की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि भारत अवैध आप्रवासियों को वापस लेने के मामले में सही कदम उठाएगा। वॉइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई और दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *