‘दिल्ली में लगने वाला है राष्ट्रपति शासन’, AAP का आरोप- केजरीवाल की सरकार के खिलाफ रचा जा रहा राजनीतिक षडयंत्र

atishi press conference against bjp
Share

Atishi Press Conference: नई आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर है। इसी क्रम में शुक्रवार (12 अप्रैल) को आप मंत्री आतिशी (Atishi Press Conference) ने प्रेस कॉन्फेंस की। आतिशी में केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है।

Atishi Press Conference: ‘दिल्ली में लगने जा रहा राष्ट्रपति शासन’

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा राजनीतिक षडयंत्र तैयार किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है। दिल्ली में कई विभाग खाली हैं। LG साहब पिछले एक हफ्ते से MHA को बिना किसी कारण दिल्ली सरकार के खिलाफ चिट्ठी लिख रहे हैं। एक 20 साल पुराने केस को उठाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिव को बर्खास्त कर दिया गया। ये सब बताता है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है।’

‘दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से प्यार करती है’

आतिशी ने आगे कहा कि ‘भाजपा को पता है कि चाहें वे कितना भी जोर लगा लें, वे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते।  दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं, दिल्ली के लोग AAP को पसंद करते हैं और दिल्ली के लोग भाजपा की हरसंभव कोशिश के बाद AAP को ही वोट देते हैं। ये(भाजपा) दिल्ली में चुनाव जीतने वाले नहीं है, इसलिए ये साजिश कर रहे हैं कि दिल्ली की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराया जाए।‘

ये भी पढ़ें- Rajasthan के बाड़मेर में प्रत्याशी के समर्थन में PM Modi करेंगे रैली, दौसा में रोड शो कर करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *