UPI Circle : अब गूगल पे और फोनपे से नहीं कर सकते आपके बच्चे फिजूलखर्च

UPI Circle
Share

UPI Circle :क्या आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आप के लिए एक खुशखबरी है. अब  गूगल पे और फोनपे आपके लिए एक नया फीचर लेकर आया है. जिस की मदद से आपके अकाउंट से आपके बच्चे भी पेमेंट कर पाएंगे और अगर आपके बच्चे फिजूलखर्च कर रहा हैं तो आप इस फीचर की मदद से उस पर कंट्ररोल कर सकते है. आइए जानते है आखिर क्या है ये फीचर।

NPCI का नया UPI Circle फीचर

UPI Circle फीचर इसकी मदद से आप अपने बच्चों को अपने यूपीई अकाउंट के साथ लिंक कर सकते है. और बच्चे आपका ही अकाउंट Use कर सकते है. और ये फीचर मां-बाप के लिए काफी फायदेमंद होगा इस फीचर की मदद से आप अपने बच्चों की Transaction पर नजर रख सकते है. और इस फीचर के तहत बच्चे एक माह में अधिकतम 15000 रुपये खर्च कर पाएंगे। ET की रिपोर्ट की मानें, तो गूगल पे के बाद फोनपे और अन्य यूपीआई प्लेटफॉर्म ने नए यूपीआई सर्किल फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

पार्शियल डेलिगेशन

पार्शियल डेलिगेशन में यूजर्स में पूरा कंट्रोल मां-बाप के पास होगा। बच्चा यूपीआई सर्किल के जरिए ऑनलाइन पेमेंट की रिक्वेस्ट करेगा, जिसे मां-बाप को अप्रूव करना होगा। अगर मां-बाप अप्रूव कर देते हैं, तो वो पेमेंट होगा। अगर उन्हें लगता है बच्चा फिजूलखर्च कर रहा हैं, तो उसे मना कर सकती है।

मां-बाप के लिए फायदे

इस फीचर की मदद से मां-बाप अपने बच्चों की Transaction पर नजर रख सकते है. और बच्चे आपकी Permission के बिना पेमेंट नहीं कर पाएंगे और अगर आप का बच्चा फिजूलखर्च कर रहा है तो ये करने से भी आप रोक सकते हो।

ये भी पढे़ं-Jio: में शामिल होने जा रही है नई Phone Call AI सर्विस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *