Lava Agni 3 5G फोन हुआ लॉन्च ,इस दिन करा सकते हैं प्री-बुकिंग
Lava Agni 3 5G लोगों के लिए भारतिय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये फोन ग्राहकों के लिए काफी दमदार फीर्चस के साथ उतारा है. कंपनी ने इस फोन को Action Key जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. चलिए इस फोन के बारे में जानते है.
प्री-बुकिंग
आप इल फोन को खरीदना चाहते है तो Amazon पर फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं प्री-बुकिंग के लिए 499 रुपये देने होंगे. इस फोन की सेल 9 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी, जिन लोगों ने प्री-बुकिंग की होगी वो लोग 8 अक्टूबर को फोन खरीद पाएंगे.
Lava Agni 3 Price in India
इस लावा मोबाइल फोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. यही मॉडल 66 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 22,999 रुपये में मिलेगा. 8GB/256GB वाले टॉप वेरिएंट के लिए 24,998 रुपये खर्च करने होंगे. ये मॉडल आपको चार्जर के साथ मिलेगा.
फीचर्स
लावा के इस फोन में 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में1.74 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलेगी साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ये भी पढे़ं- Fraud Case : फर्जी कॉल कर अधिकारियों पर बनाया जा रहा था काम करने का दवाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप