UPI Apps Alert: 1 जनवरी से बंद होंगे ये UPI ID, इसमें कहीं आप भी तो नहीं?

UPI Apps Alert: 1 जनवरी से बंद होंगे ये UPI ID, इसमें कहीं आप भी तो नहीं?
UPI Apps Alert: अगर आप भी पैमेंट के लिए करते हैं। इन एप्स का इस्तेमाल तो यह खबर आपके लिए जरूरी हैं । दरअसल, NPCI ने सभी यूपीआई ऐप्स जैसे कि Gpay, Paytm, Phonepe और BharatPe को इनएक्टिव UPI अकाउंट्स को बंद करने के आदेश दिये हैं। साथ ही उन लोगों के UPI अकाउंट बंद किए जाएंगे जिन्होंने पिछले एक साल से अपनी UPI आईडी का इस्तेमाल नहीं किया है। बता दें, कि सभी कंपनियां 31 दिसंबर के बाद से ऐसे अकाउंट्स को बंद करने लगेंगी।
NPCI ने इस वजह से लिया ये फैसला
NPCI के द्वारा जारी किए नियम के मुताबिक, जिन यूजर्स ने पिछले एक साल से अपनी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल नहीं किया है या जिनकी आईडी इनएक्टिव है, उन सभी की आईडी 1 जनवरी 2024 से काम नहीं करेगीजानें।
जानें NPCI ने क्या कहा?
बता दें कि यूपीआई ऐप (UPI APP) के माध्यम से एक वर्ष से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं किया है। NPCI ने ऐसे ग्राहकों की यूपीआई आईडी और यूपीआई नंबर को इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन से रोकने और यूपीआई मैपर से अपंजीकृत करने के लिए कहा है। वहीं इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन को दोबारा शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपने UPI ऐप से फिर से रजिस्टर कर UPI आईडी को लिंक करना होगा।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/lifestyle/simple-methi-sabzi-recipe-and-benefits-of-methi-sabzi/
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar