Bihar: पटना के होटल में अग्निकांडः अब तक छह लोगों की मौत, 30 घायल
Update of Fire incident: बिहार की राजधानी स्थित पाल होटल में लगी आग की ख़बर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बताया गया है कि इस अग्निकांड में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तकरीबन 30 लोग घायल हैं. यह होटल पटना जंक्शन के पास स्थित है. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है. वहीं कमरों में भी तलाशी ली गई जिससे पता लग सके कि कमरों के अंदर तो कोई जनहानि नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि आग लगने से आसपास की बिल्डिंग्स को भी खतरा बना हुआ था. वहीं आसपास की बिल्डिंग से रेक्स्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. अभी होटल में और कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं हो सका है. फायर बिग्रेड कर्मी निरंतर प्रयासरत हैं. बचाव और राहत कार्य भी शुरू हो गया है.
बताया गया कि होटल में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इससे गैस सिलेंडर फट गया. गैस सिलेंडर के फटने से यह हादसा हुआ है. एसपी सिटी ने घटना की पुष्टि की है. उनके अनुसार मृतकों की संख्या तीन बताई गई है लेकिन ताजा आंकड़ा जो सामने आ रहा है उसके अनुसार मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: ये कैसी मोहब्बत, हैवानों सी हरकत… जानिए साहिबगंज के एसिड अटैक की पूरी कहानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप