केंद्र ने राज्यों से आगामी त्योहारों के कारण भीड़ से बचने के लिए COVID प्रतिबंध लगाने को कहा
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (central government) ने तमाम राज्यों को आगामी त्योहारों के दौरान भीड़ की जांच के लिए स्थानीय प्रतिबंधों (local restrictions) को ध्यान से लागू करने पर विचार करने की सलाह दी हैं। बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव (Union Health Secretary) राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस बारे में पत्र लिखा है। उन्होंने बताया है कि पिछले महीने से दैनिक कोविड संक्रमण की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन कुछ राज्यों में दैनिक संक्रमण में इजाफा हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, राजेश भूषण ने बताया है कि मुहर्रम, ओणम, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा जैसे आगामी त्यौहारों को देखते हुए राज्यों को स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी गयी है। क्योंकि इन त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो सकते हैं।
मालूम हो कि केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने यह भी बताया है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (National Center for Disease Control) ने त्यौहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है।
बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर चिंता
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण (Union Health Secretary Bhushan) ने फिर आगे बताया कि कोविड मानकों का पालन न करने तथा इससे संबंधित पांच सूत्रीय नीतियों का उल्लंघन करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और इसका महामारी प्रबंधन पर असर पड़ सकता है।