Festive Season: धनतेरस के मौके पर जमकर खरीददारी, दिल्ली-गुरुग्राम Expressway पर भाड़ी जाम

Festive Season: दीपावली से पहले और धनतेरस के मौके पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार, 10 नवंबर की शाम जबरदस्त ट्रैफिक देखने को मिली। जहां सड़क पर लंबी कतारे में गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं। जाम के चलते एनसीआर के लोगों को भारी मुसीबत झेलना पड़ा। बता दें कि इस वक्त लोग ऑफिस से लौट रहे होते हैं। त्योहार के मौके पर भारी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए निकले थे। तो वहीं बाजार से लेकर सड़क तक भीड़ ही भीड़ नजर आई।
Festive Season: प्रदूषण से लोगों को राहत
बता दें कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से अक्सर भाड़ी जाम की सूचना आती हैं। लेकिन त्योहार के चलते हर साल की तरह ये ट्रेंड आज भी बरकरार रहा। तो वहीं गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह हुई बारिश ने लोगों के चेहरे पर रौनक ला दी है। क्योंकि लगातार प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली-एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपयोग करने की सलाह
त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर के कई हिस्सों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को बस, मेट्रो और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी है। बता दें कि हल्की बारिश से एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन इसी बीच सड़कों पर भारी संख्या में गाड़ी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- AIIMS Delhi: शटल सेवा को दुरूस्त करने में जुटी AIIMS प्रशासन