UP: दीपावली में जहर परोसने की थी तैयारी, केमिकल और पेंट से खोया बनाने के खेल का पर्दाफाश
UP: आगामी दीपावली त्यौहार पर आजमगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में लोगों को जहरीली मिठाई खिलाने के लिए तैयार हो रहे नकली खोए की बड़ी फैक्ट्री का आजमगढ़ पुलिस ने देर रात में भंडाफोड़ किया है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता, सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत पुलिस फोर्स व अन्य अधिकारियों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के अईनिया में चल रही इस फैक्टरी पर अचानक से धावा बोल दिया। फैक्ट्री में काम कर रहे छह लोगों से ज्यादा की संख्या में लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ मौका भी पाकर भाग निकलने में सफल रहे। हालांकि पुलिस पकड़े हुए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई थी।
कौन है असली सरगना?
इस फैक्ट्री का असली सरगना कौन था और कितने पार्टनर इसमें थे। इसके अलावा कहां कहां यह खोया सप्लाई होता था। इसका पता लगाया जा रहा था। पुलिस की कार्रवाई में 50 कुंतल से ज्यादा नकली खोया बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि खोए को बनाने में केमिकल का बहुतायत में उपयोग हो रहा था। सोडियम फार्मेलडेहाइड, सल्फर ऑक्सीलेट, भारी मात्रा में पेंट भी बरामद हुआ है।
सही मौके का इंतजार कर रही थी पुलिस
एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आजमगढ़ शहर में भी कई स्थानों पर इनकी सप्लाई की जानकारी मिली है। हालांकि इसकी पुष्टि की जाएगी कि कहां कहां यहां से सप्लाई किया गया है। वहां भी छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकली खोया को तैयार किया जा रहा है। पुलिस सही मौके का इंतजार कर रही थी और जैसे ही सभी तैयारी पूरी हुई। पुलिस ने यहां पर कार्रवाई कर दी। अभी हिरासत में लिए लोगों के बारे में और अन्य संबंधित लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
रिपोर्ट : स्पर्श सिंह
यह भी पढ़ें : गुलमर्ग आतंकी हमला में घायल दो सैनिकों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप