गुलमर्ग आतंकी हमला में घायल दो सैनिकों ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार
Jammu & Kashmir Terrorist Attack: गुरूवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में 3 जवानों सहित 4 लोग घायल हुए थे। जिसमें की मौत हो गई थी और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दो जवानों ने दम तोड़ दिया।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग से 6 किलोमीटर दूर सेना के एक वाहन पर हमला आतंकवादियों ने किया था। इस हमले के जवाबी कार्रवाई करते हुए वाहन में सवार जवानों ने गोलाबारी की थी। जिसके चलते दो कुलियों की मौत की पुष्टि की गई थी और घायल जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई गई थी।
यह गंभीर चिता का विषय है
इस आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला घटना को गंभीर चिता का विषय बताते हुए X पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘उत्तरी कश्मीर के बूटापथरी क्षेत्र में सेना के वाहनों पर हमले में कुछ लोग हताहत हुए, यह खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कश्मीर में हाल ही में हुए हमले गंभीर चिंता का विषय हैं।”
BJP की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने हमले की निंदा करते हुए केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सौहार्द को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया। आपको बता दें कि रविवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में हुए आतंकी हमले में 6 बहारी मजदूर और 1 स्थानीय चिकित्सक की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव से पहले भाजपा के उम्मीदवारों ने दिया झटका, BJP छोड़ NCP में हुए शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप