नालंदाः दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, झाड़ियों में मिली लाश

Married woman strangled to death for dowry
नालंदा में दहेज के लोभियों ने एक और बेटी की जान ले ली। मामला नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के दल्लू बीघा गांव का है। जहां ससुराल वालों पर आरोप है कि उन्होंने दहेज की खातिर बहू को मार डाला और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
गला दबाकर हत्या करने का आरोप, झाड़ियों में फेंका शव
आरोप है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही गला दबाकर की और गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे शव को झाड़ियों में फेंक दिया। हत्या करने बाद आरोपी पति ने पत्नी के मायके वालों को बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है उसे इलाज के लिए ले जा रहा है। लेकिन जब मृतका के मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्हें घर पर ताला लटका हुआ मिला।
गांव वालों ने दी हत्या की जानकारी
जब मायके वाले अपनी बेटी को ढूंढ रहे थे तभी गांव के लोगों ने उन्हें उनकी बेटी की हत्या की जानकारी दी। ग्रामीण और परिजनों के द्वारा खोजबीन करने के बाद विवाहिता का शव गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे झाड़ियों में मिला। मृतका के परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना चिकसौरा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
6 महीने पहले हुई थी लव मैरिज
जानकारी के मुताबिक दुल्हन बाजार की रहने वाली शिवानी कुमारी की शादी दल्लू बीघा गांव के करण कुमार से हुई थी। 6 महीने पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही लगातार पति की तरफ से दहेज में एक लाख रुपए और मोटर साइकिल की मांग की जा रही थी। दहेज नहीं मिलने पर वो उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था और आज जान से मार डाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ेंः बिहार के समस्तीपुर में उप मुख्य पार्षद के पति की हत्या, जनता में रोष