पक्ष-विपक्ष पर प्रशांत किशोर का तंज, बोले… बिहार को बना दिया मजदूर बनाने वाली फैक्ट्री

Prashant Kishor about Bihar
Prashant Kishor about Bihar: पटना में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, आप देखिए लालटेन वाले लाठी में तेल पिला रहे हैं. कोई कह रहा है कि मोबाइल से दुनिया नष्ट होने वाली है। इन सब को देख कर लगता है कि बिहार की दुर्दशा नहीं होगी तो क्या होगा।
कहा कि नीतीश कुमार हों या बिहार के फाइनेंस मिनिस्टर उन्हें कभी आपने CD रेशियो पर बात करते सुना नहीं होगा। मुझे तो लगता है उन्हें मालूम भी नहीं होगा। ऐसे शीर्ष पदों पर बैठें लोगों को जब मालूम ही नहीं होगा तब तक विकास होगा कैसे?
उन्होंने कहा, मुझे निजी तौर पर लगता था कि राजनीति में आने की जरूरत ही क्या है? नीतीश कुमार को ही बढ़ाया जाए. मगर जब हम नीतीश कुमार के काम-काज को देखें तो बड़ा दुख हुआ। सीडी रेशियो के बारे में नीतीश कुमार को भी इसकी जानकारी नहीं है।
एक दिन मुख्यमंत्री भाषण में बोल रहे थे कि मोबाइल का प्रयोग इतने युवा कर रहे हैं इससे धरती 1 दिन खत्म हो जाएगी। मुझे बताएं, पूरी दुनिया में आज मोबाइल, टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लाखों-करोड़ों जॉब पैदा किया जा रहा है और हम लोगों के पढे़ लिखे इंजिनियर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मोबाइल, टेक्नोलॉजी से दुनिया बर्बाद नष्ट होने वाली है। आज इन लोगों ने पूरे बिहार को मजदूर बनाने वाली फैक्ट्री बना दिया है।
क्या होता है सीडी रेशियो
बैंकों में जितना पैसा जमा किया जाता है, उसके सापेक्ष कितना पैसा बैंक लोन के रूप में बांट रहे हैं। इसी अनुपात को सीडी रेशियो कहा जाता है।
रिपोर्ट : संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें : T-20 World Cup Final: टीम इंडिया के पास 10 सालों का सूखा खत्म करने का बेहतरीन मौका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप