UP: बीजेपी ने वर्तमान सांसद का टिकट काटकर निषाद पार्टी से बनाया प्रत्याशी, विनोद कुमार बिंद देंगे TMC को टक्कर

UP
UP: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की भदोही सीट से वर्तमान सांसद का टिकट काटकर डॉ. विनोद कुमार बिंद को टिकट दिया है। वह अभी निषाद पार्टी से मिर्जापुर के मझवां सीट से विधायक हैं। प्रत्याशी बनाये जाने के बाद विनोद बिन्द आज भदोही पहुँचें हैं, जहां पार्टी कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
उन्होंने टिकट मिलने पर पार्टी व नेताओं का आभार जताया है। कहा कि पूरे देश में मोदी जी व बीजेपी की लहर चल रही है, सरकार की विकासात्मक योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच जायेंगें। वह निषाद पार्टी से बीजेपी में कब गए इस पर अटक गए, और कहा कि भोजन भरी थाली ही कमल का फूल है और कमल का फूल ही भोजन भरी थाली है। बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी कहीं से लड़ सकता है, नेता की मानसिकता सही होनी चाहिए।
इंडिया गठबंधन की तरफ से TMC ने ललितेश पति त्रिपाठी को बनाया है प्रत्याशी
भदोही से इंडिया गठबंधन की तरफ से TMC पार्टी से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव मैदान में हैं। भदोही लोकसभा में भदोही की तीन विधानसभा (भदोही, ज्ञानपुर, औराई) व प्रयागराज की दो विधानसभा (हंडिया व प्रतापपुर) क्षेत्र शामिल है।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Udhampur: जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी ने किए दो बड़े ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप