आम आदमी पार्टी ने पूरा किया अपना वादा, सिंगरौली को मिला स्वच्छता में पहला स्थान

आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में एंट्री होते ही एक बड़ी सफलता हाथ लगी। दरअसल, प्रदेश की स्वच्छता रैंकिंग में सिंगरौली नगर निगम सबसे आगे रहे। सिंगरौली को दो श्रेणियों और छिंदवाड़ा को एक श्रेणी में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं। नगर पालिकाओं में पांढुर्ना व पीथमपुर, नरसिंहपुर और खाचरौद काे अलग-अलग श्रेणी में पहला स्थान मिला। वहीं, नगर परिषदों में सैलाना दो श्रेणियों और शाहगंज एक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रहे।
यहां देखें ट्वीट:
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली के लिए बाकायदा वचन पत्र निकाला था। जीत के बाद रानी अग्रवाल ने कहा, “सिंगरौली नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही वह नगर निगम की स्वच्छता पर ध्यान देंगी।”
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ये है शराब घोटाले की सच्चाई! आतिशी ने किया बड़ा खुलासा