‘आधिकारिक बेबसाइट से ही जानें वायु गुणवत्ता के आंकड़े’

AQI Patna
AQI Patna: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पटना की एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर बयान जारी किया है। बोर्ड का कहना है कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटना के संज्ञान में आया है कि कुछ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है कि पटना की हवा जहरीली/गंभीर श्रेणी में पाई जा रही है। जो कि बिल्कुल भ्रामक है। इससे आमजनों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
AQI Patna: वर्तमान में पटना की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी की
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम (Modrate 101-200) श्रेणी के लगभग है। गत कुछ दिनों की वायु गुणवत्ता सूचकांक गत वर्ष की इसी तिथि के दौरान दर्ज की गई वायु गुणवत्ता सूचकांक से कम है। बोर्ड के अनुसार पटना एवं अन्य शहरों के वास्तविक AQI(Air Quality Index) के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली के वेबसाइट- https://cpcb.nic.in/ के ‘Daily AQI Bulettin’ से प्राप्त किया जा सकता है।
AQI Patna: ‘समीर ऐप से भी प्राप्त कर सकते हैं सटीक जानकारी’
AQI की तात्कालिक स्थिति की जानकारी केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली द्वारा विकसित ‘SAMEER APP’ द्वारा भी प्राप्त की जा सकती है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटना के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला द्वारा अपील की गई कि परिवेशीय वायु की गुणवत्ता जानने के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटना के वेबसाइट पर उपलब्ध वास्तविक आँकड़ों पर ही भरोसा किया जाए। उन्होंने भ्रामक आंकड़ों से दूर रहने की अपील की।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: युवाओं के सहयोग बिना हर बदलाव अधूरा- उपेंद्र कुशवाहा