US Lung Pneumonia: चीन के बाद US में रहस्यमयी निमोनिया! का कहर, जानें कितने बच्चे हुए प्रभावित

US Ohio Strike New Disease Children Called White Lung...

US Ohio Strike New Disease Children Called White Lung...

Share

US Lung Pneumonia:  चीन में रहस्यमय निमोनिया की बीमारी चरम पर है, जहां बच्चों को भारी संख्या में भर्ती किया गया है। बता दें कि अब अमेरिकी राज्य ओहियो में चीन जैसी रहस्यमय निमोनिया बीमारी का प्रकोप फैल रहा है। वॉरेन काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अगस्त से अब तक 142 चाइल्ड मेडिकल मामले सामने आए हैं, जिन्हें व्हाइट लंग सिंड्रोम नाम दिया गया है।

ये बीमारी ठीक वैसी ही है, जैसी चीन में फैली

वॉरेन काउंटी के एक अधिकारी ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि व्हाइट लंग सिंड्रोम ओहयो मेडिकल डिपार्टमेंट के लिए चुनौती बन गई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि ये बीमारी ठीक वैसी ही है, जैसी चीन में फैली हुई है। इसको लेकर अनेक यूरोपीय राष्ट्र इसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

व्हाइट लंग सिंड्रोम का कारण

वहीं आपको बता दें कि अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के एक सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सब कुछ सामान्य है। हालांकि, इसके बावजूद ओहियो के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि बीमारी की लहर का कारण क्या है।  लेकिन वे नहीं मानते कि ये कोई नई सांस से संबंधित बीमारी है। क्योंकि उनका मानना ​​है कि एक ही समय में कई वायरसों के मिलकर फैलना व्हाइट लंग सिंड्रोम का कारण है।

लॉकडाउन, मास्क पहनने और स्कूल बंद होने से बच्चों  की प्रतिरोधक क्षमता हुई कम

एक स्टडी के मुताबिक महामारी के दौरान लॉकडाउन, मास्क पहनने और स्कूल बंद होने से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। जिससे वे मौसमी संक्रमणों के प्रति अधिक संवेदनशील हो गए हैं। इसको लेकर वॉरेन काउंटी के अधिकारियों ने प्रसार को रोकने के कुछ तरीकों के रूप में अपने हाथ धोने, अपनी खांसी को ढकने, बीमार होने पर घर पर रहने और टीकों के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें :https://hindikhabar.com/entertainment/kangana-supports-neena-gupta-feminism-statement-kangana-ranaut-supports-neena-guptas-useless-feminism-statement/

FOLLOW US ON: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *