UP News: युवक ने राहगीरों पर चाकू से किया वार, पुलिस को किया घायल
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ (Aligarh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ख़बर है कि एक युवक ने राह चलते राहगीरों पर अचानक चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। आरोपी ने पुलिसकर्मी पर भी चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के एसबीआई चौराहे का है। घायल सिपाही शेषपाल ने बताया कि वह चौराहे पर अपने पुलिसकर्मी साथियों के साथ खड़े हुए थे। तभी वहां एक युवक कहीं से लंबा और धारदार चाकू लेकर आया और राहगीरों पर हमला करने लगा। शेषपाल ने जब युवक को चाकू से हमला करते देखा तो आरोपी की तरफ दौड़े और चाकू छीनने का प्रयास किया। तभी युवक ने सिपाही के हाथ में चाकू मार कर उन्हें घायल कर दिया।
यूपी में पहले की अपेक्षा काफी कम हुए हैं अपराध के मामले
पूरे देश के क्राइम रेट 258.1 प्रतिशत के सापेक्ष यूपी में अपराध की दर 171.6 प्रतिशत है। दर्ज मुकदमों के आधार पर देश के अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी 20वें स्थान पर है, जबकि उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है। जो यह दर्शाता है कि कई राज्यों की तुलना में यूपी में अपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है।
2023 में माफियाओं से मुक्त हुआ प्रदेश
साल 2023 माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए जाना जाएगा। योगी सरकार की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति ने प्रदेश के माफिया साम्राज्यों को नेस्तनाबूद कर दिया है। दशकों तक आतंक का पर्याय रहे यूपी के सबसे कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को इस साल सबसे बड़ी चोट मिली है। माफिया मुख्तार को 2023 में एक के बाद एक 4 मामलों में सजा सुनाई गई है, जिसमें आजीवन कारावास जैसी अधिकतम सजा भी शामिल है।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Scam on Ram Mandir सावधान, राम नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK