मनीष सिसोदिया ने यूपी में बिजली बिल की वजह से खुदकुशी की घटनाओं पर योगी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने से पहले लुभावने वादों का दौर शुरु हो गया है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने युपी की जनता से उनकी सरकार बनते ही घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करने का वादा किया है। बताया गया है कि किसानों को भी बिजली मुफ्त दी जाएगी और बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे, बिना पावर कट के 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाएगी।
उपभोक्ता अपराधी नहीं सरकार इसकी दोषी है
गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश के लोगों से यह वादा किया। सिसोदिया नेकहा, ‘यूपी में बिजली बन रही है फिर भी सरकार बिजली नहीं दे पा रही है। बकाया बिल न चुका पाने वाले उपभोक्ता अपराधी नहीं, बल्कि मनमानी वसूली में जुटी सरकार इसकी दोषी है।
सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री
मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी की जनता महंगी बिजली से बहुत दुःखी है। अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में बेहतर काम किया है। दिल्ली में आज बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। यूपी की जनता से निवेदन है और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एलान भी है कि आम आदमी पार्टी को वोट देकर सरकार बनवाएं। सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर 300 यूनिट बिजली फ्री होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में किसान बहुत दुःखी है। किसानों को मैं भरोसा दिलाता हूं कि आप की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर किसानों की बिजली फ्री हो जाएगी।
खुदकुशी की घटनाओं का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि यूपी में लोग बिजली का बिल नही चुका पा रहे हैं। अलीगढ़ के किसान रामजीलाल का मामला हो या प्रयागराज में किसान ने बिजली का बिल न जमा कर पाने के कारण सुसाइड करने की घटना हो, पूरे उत्तर प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में ऐसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही हैं। सरकार बकायेदारों उपभोक्ताओं के साथ अपराधी जैसा सुलूक कर रही है। सिसोदिया ने भारी भरकम बिजली बिल बकाया अदा न कर पाने के कारण प्रदेश में हुई खुदकुशी की घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा।
38 लाख लोगों का बिजली का बकाया बिल होगा माफ
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा की गई घोषणाओं के लिए कहा कि पार्टी संयोजक की ओर से यूपी की 24 करोड़ जनता को बेहतर बिजली व्यवस्था की जो गारंटी दी गई है उसे सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर अम्ल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के 38 लाख लोगों का बकाया बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट- मज़हर हुसैन