झारखंड में CM नीतीश को लेकर बोले तेजस्वी यादव… ‘बीजेपी ने हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया’

Tejashwi to BJP
Share

Tejashwi to BJP : झारखंड में आयोजित एक चुनावी रैली में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे नीतीश चाचा को हाईजैक कर लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की जहां सरकार नहीं बनती वहां ये लोग साजिश करते हैं. विधायकों को खरीदने की कोशिश करते हैं.

‘बीजेपी के लोग बड़े बेईमान’

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दोनों जगह साजिश चलती रही. बीजेपी के लोग बड़े बईमान है. जनता इनकी सरकार नहीं लाती तो सोचते हैं कि विधायक खरीद लें. झारखंड में भी यही कोशिश की. हमारे भाई सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजा.

‘बिहार में भी साजिश की’

बिहार में भी साजिश की. हमारे ऊपर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सबको पीछे लगाया. लेकिन बीजेपी  में हमारे चाचा सीएम को ही बीजेपी ने हाईजैक कर लिया. बीजेपी के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं. हमारी गंगा-जमुनी तहजीब और जो भाईचारा है उसको खत्म करना चाहती है. शांति और अमन चैन को खत्म करना चाहती है. केवल हिंसा और नकारात्मक बातें करती है.

बीजेपी वालों से बचकर रहें सीएम नीतीश : पप्पू यादव

चतरा में तेजस्वी यादव ने बिहार में बीजेपी वालों ने मुख्यमंत्री चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया बयान पर बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी वालों से बच के रहना चाहिए क्योंकि बीजेपी वाले नीतीश कुमार के पीठ में खंजर घोंपने का काम करेंगे।

रिपोर्टः चंदन देव, संवाददाता, रांची, झारखंड

यह भी पढ़ें : Delhi : पहले पत्थर और हथौड़े से वार फिर पेचकस से गोदा, जुर्म करने के बाद खुद थाने पहुंची महिला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *