रातभर साथ बैठ कर पी शराब, सुबह मिली पत्नी की लाश, पति मौके से फरार

UP News

पत्नी की मौत, पति मौके से फरार

Share

UP News: सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के रेडिया गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसका पति मौके से फरार हो गया। मृतक महिला के छोटे बेटे के काम से वापस घर लौटने पर इस घटना की जानकारी हुई। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान देखे गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू करते हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

छोटे बेटे ने दी घटना की जानकारी

चोपन थाना क्षेत्र के रेडियो गांव में पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी जानवी खरवार 60 वर्षीय की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पति लल्लू खरवार मौके से फरार हो गया। मृतिका के छोटे बेटे गणेश खरवार के काम से घर वापस लौटने पर घटना की जानकारी हो सकी। मृतिका अपने पति से अलग रहती थी और दोनों कल शाम से एक साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में विवाद होने लगा, विवाद के बाद पति मौके से फरार हो गया जबकि पत्नी की ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

रातभर साथ में पी शराब

मामले में मृतिका जानवी खरवार के पुत्र अजय ने बताया हम लोग कम पर गए थे, आज सुबह जब घर वापस आए तो मम्मी को मृत अवस्था में पाया। मामले में सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने बताया कि आज सुबह गणेश खरवार के द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी कि उसकी मां की मौत हो गई है। मेरे पिता और मां दोनों एक साथ बैठकर रात से ही शराब पी रहे थे। दोनों में आपसी विवाद हुआ था मां के ज्यादा शराब पीने के कारण गिर जाने से सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे के कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : मथुरा में दबंगों का कहर जारी, सरेआम बरसा रहे गोलियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *