मथुरा में दबंगों का कहर जारी, सरेआम बरसा रहे गोलियां

मथुरा में दबंग सरेआम बरसा रहे गोलियां
Mathura News: मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र के गोवर्धन रोड के सतोहा गांव में आज सुबह 4 बजे फाइरिंग हुई, फाइरिंग की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गांव सतोहा निवासी गीतम सिंह ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि वह सुबह अपने घर पर सोया हुआ था तभी उसने सुबह लगभग 4 बजे बंटी, जयदेव एवं अन्य लोगों को गाली गलौज करते हुए सुना तभी अचानक उनके द्वारा सीधे घर पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। कई राउंड फायर सीधे घर पर किए जिसके कई निशान दिवाल और दरवाजे पर बने हुए हैं। अचानक हुई फायरिंग से घबराए गीतम सिंह ने तत्काल 112 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी, पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग करने वाले दबंग किस्म के लोग भाग खड़े हुए, पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस के खोखे बरामद किए। गीतम सिंह द्वारा पुलिस प्रशासन को अवगत करा कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दबंगों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। मथुरा में लगातार दबंगों द्वारा सरेआम इस तरह की घटना को अंजाम देकर सीधे तौर पर मथुरा जनपद के पुलिस-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अभी हाल ही में मथुरा के ही थाना हाइवे क्षेत्र में करनावल की घटना ने मथुरा को सुर्खियों में लाकर राजनीत का अखाड़ा बना दिया, जिस पर विपक्ष मथुरा जनपद के साथ प्रदेश सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का मजाक उड़ा रहे हैं।
मथुरा की जनता इस मुद्दे पर प्रशासन से उम्मीद कर रही है कि ऐसी घटनाओं को रोकने में मथुरा प्रशासन के अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है और अपराधियों को इस कदर दहशत फैलाने के लिए कड़ी कार्रवाई कर सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह से ही कतार में लगे लोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप