UP News : कुर्सी है… जनाजा तो नहीं… : संसद में घोसी सांसद राजीव, बोले- महानगरों के लिए मिले ट्रेनों की सुविधा

UP News

UP News

Share

UP News : घोसी सांसद राजीव राय ने जिले के व्यापारियों को यात्रा में होने वाली दिक्कतों को लेकर अपनी बात रखी। सांसद राजीव राय ने कहा कि दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों के लिए ट्रेन की सुविधा अगर मिल जाए तो काफी सहूलियत होगी। व्यापार बढ़ने से जिले का भी विकास होगा।

कुश्ती है जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जातें.. यह अल्फाज किसी आम जिलेवासी का नहीं, बल्कि जनता द्वारा चुने गए घोसी लोकसभा के सपा सासंद राजीव राय के हैं। यह दो पंक्ती उन्होंने संसद में व्यापारियों व बुनकरों के हित में ट्रेन चलाने की मांग के संबंध में असमर्थता जताने पर कही। सपा सांसद ने कहा कि मऊ जिला बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है।

यूपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी व्यवस्था तो कर दी कि सब सुविधाएं खत्म हो जाए। अब ऐसे में ट्रेन की सुविधा भी होना जरूरी है। ये बुनकरों के साथ व्यापारियों के लिए संजीवनी का काम होगा।

इसमें असमर्थता जताया गया

घोसी सांसद राजीव राय ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले सत्र में मांग उठाते हुए कहा कि मुंबई, दक्षिण सहित बड़े बड़े महानगरों से दोहरीघाट-मऊ को जोड़ने की मांग की गई थी, लेकिन इस संबंध में जो पत्र आया है इसमें असमर्थता जताया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि जब आप कुछ कर ही नहीं सकते हैं तो मैं दो लाइन जरूर कहूंगा कि कुश्ती है जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जातें…।

सांसद राजीव राय ने आगे अपने संबोधन में यह लाइन कहकर कहा कि जब अगर हमारे व्यापारियों के लिए दिल्ली में सब्सिडी नहीं दे सकते हैं तो कम से कम उन्हें व्यापार करने के लिए आने-जाने की सुविधा दें। राजीव राय ने कहा कि पुन: मांग करता हूं कि मऊ से दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों के लिए ट्रेन की सुविधा मुहैया कराए जाए।

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *