प्रेमी जोड़े को दी तालिबानी सजा, हाथ जोड़कर मांगते रहे जान की भीख

प्रेमी जोड़े को दी तालिबानी सजा
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका को तालिबानी सजा दी गई है। प्रेमी और प्रेमिका को रस्सी से बांधकर लोगों की भीड़ में जमकर लाठी डंडों से पीटा गया। खास बात यह है कि यह प्रेमी जोड़ा शादीशुदा है और अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखता है, प्रेमी और प्रेमिका को तालिबानी सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कई धाराओं में BNS के तहत कार्रवाई की है।
शादीशुदा प्रेमी जोड़ा
यह मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के एक गांव का है, जहां पिछले 5 साल से 28 वर्षीय युवती का गांव के ही दूसरे समुदाय के 26 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि, दोनों प्रेमी और प्रेमिका शादीशुदा होने के बाद भी एक दूसरे से छुप-छुपकर मिलते थे, घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने दोनों के परिजनों को कई बार समझाया लेकिन दोनों मानने के लिए तैयार नहीं हुए। दोनों का मिलना जुलना जारी रहा, वहीं रविवार को एक बार फिर दोनों मिले तो उनके परिजनों ने दोनों प्रेमी युगल को रंग हाथों पकड़ लिया।
लोग बनाते रहे वीडियो
भरे गांव में दोनों को पकड़ कर उनके हाथ रस्सी से बांध दिए फिर दोनों की जमकर पिटाई की। प्रेमिका की पिटाई उसके पति ने की, तो वहीं प्रेमी को उसकी पत्नी ने डंडों से जमकर पीटा। दोनों हाथ जोड़कर जान की भीख मांगते रहे लेकिन किसी को भी तरस नहीं आया। आसपास खड़े लोग इस पूरे नजारे की वीडियो बनाते रहे, किसी ने भी हिम्मत जुटाकर छुड़ाने की कोशिश नहीं की।
यह भी पढ़ें : डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप