UP NEWS : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मोहित के परिवार से मिले, कहा – ‘घटना की उच्चस्तरीय जांच…’

UP NEWS : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहित के परिवार से मुलाकात की। अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मोहित के परिवार से मिले। मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हुई है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, मोहित पांडे की घटना दुखद है। घटना की उच्चस्तरीय जांच चल रही है। जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्थिति में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हुई है आरोपी को कड़ी सजा मिले हम इस चीज को देख रहे हैं।
10 लाख रुपए की आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मुलाकात हुई। इसमें मोहित पांडेय की मां तपेश्वरी देवी, पत्नी व बच्चे शामिल हैं। इस दौरान सीएम ने मोहित के परिवार को 10 लाख की मदद की है। इसके साथ ही बच्चों की निशुल्क शिक्षा होगी। योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के चिनहट थाने में एक युवक की मौत हो गई। वह पुलिस हिरासत में था। ऐसे में विपक्ष घेर रहा है। थाने के प्रभारी एसएचओ को हटाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि मुलाकात के बाद परिजनों ने जानकारी दी की। सीएम योगी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होगी. जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मिड-डे मील वर्कर्स के लिए मुफ्त बीमा की घोषणा की
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप