मुस्लिम देशों को एकजुटता का मैसेज… इजराइल पर हमला जायज… अपने संबोधन में और क्या-क्या बोले खामेनेई…
Khamenei Speech : ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने 5 सालों में पहली बार जुमे की नमाज को लीड किया.उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित किया. खामेनेई ने संबोधन में ईरान द्वारा किए गए हमले को इजराइल के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने इसे फिलिस्तीन के अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया गया कदम करार दिया और कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे। खामेनेई ने अपने भाषण में मुस्लिम देशों के बीच एकता की आवश्यकता पर जोर दिया, यह कहते हुए कि मुसलमानों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर विनाशकारी सियासत की जा रही है।
बिना नाम लिए इस देश पर साधा निशाना
खामेनेई ने बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे देश से मुसलमानों के खिलाफ युद्ध की घोषणा हो रही है और सभी मुस्लिम देशों को एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुश्मन हर मुस्लिम देश के खिलाफ साजिशें कर रहा है और अगर मुसलमान एकजुट रहें, तो अल्लाह उनकी रक्षा करेगा। उनका यह भी कहना था कि दुश्मन एक देश में अपने मंसूबे पूरा करने के बाद दूसरे देश पर हमला करते हैं, इसलिए सभी को एकजुट रहना चाहिए।
हमास के हमले को सही ठहराया
उन्होंने पिछले साल इजराइल पर हुए हमास के हमले को सही ठहराया और कहा कि यह सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है कि वे एक-दूसरे की मदद करें। खामेनेई ने हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत पर दुख व्यक्त किया, उन्हें शहादत का दर्जा देते हुए कहा कि नसरल्लाह ने इजराइल के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने अरब देशों के मुसलमानों से अपील की कि वे इस्लाम के दुश्मनों के खिलाफ एकजुट हों, क्योंकि एक ही दुश्मन सभी मुस्लिम देशों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें : Bihar : शाहनवाज हुसैन का प्रशांत किशोर पर तीखा हमला… ‘बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप