Bayan par raar: बीजेपी विधायक श्रेयसी का अब्दुल बारी पर जुबानी हमला

Bayan par raar: जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर तीखा हमला बोला है। श्रेयसी सिंह दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह की पुत्री हैं। दिग्विजय सिंह की गिनती अटल बिहारी वाजपेयी के खास लोगों में की जाती थी।
Bayan par raar: बोलीं श्रेयसी, ऐसे लोगों को नहीं मानती नेता
श्रेयसी सिंह ने कहा कि कि वह अब्दुल बारी जैसे नेताओं को नेता ही नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते। ऐसे लोग निम्न स्तर की राजनीति करते हैं। श्रेयसी ने कहा कि कमान से निकला तीर और जुबान से निकली हुई बातें वापस नहीं होती। ऐसे में अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने नारी शक्ति वंदन विधेयक की तारीफ भी की।
Bayan par raar: क्या था अब्दुलबारी सिद्दीकी का बयान
दरअसल अब्दुलबारी सिद्दकी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिला आरक्षण बिल में पिछड़ा, अति पिछड़ा और दूसरों की बात करना भी बेहद जरूरी है, नहीं तो बॉब कट और लिपस्टिक लगाने वाली महिलाएं आपका हक ले जाएंगी।
बाद में सिद्दीकी ने दी थी सफाई
बाद में सिद्दकी ने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों को समझाने के लिए ऐसा बयान दिया था। उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
Bayan par raar: आरजेडी ने किया समर्थन
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अब्दुल बारी का ये बयान एक रूपक के तौर पर है। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने के लिए इसका प्रयोग किया था।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें:बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं.. RJD नेता सिद्दीकी के बयान पर बवाल