Bihar : शाहनवाज हुसैन का प्रशांत किशोर पर तीखा हमला… ‘बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं’

Shahnawaz to PK
Share

Shahnawaz to PK : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं. उन्होंने प्रशांत किशोर से पूछा कि आखिर वह बिहार में शराब क्यों शुरू करना चाहते हैं। साथ ही, तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राघोपुर की जनता बाढ़ से परेशान है, लेकिन तेजस्वी सिर्फ ट्विटर पर ही व्यस्त हैं।

‘वह बिहार में शराब क्यों शुरू करना चाहते हैं?’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर के दिन अपनी पार्टी लॉन्च की है और वह बिहार को शराबी बनाना चाहते हैं। शाहनवाज ने कहा कि प्रशांत किशोर को इस बात का जवाब देना चाहिए कि वह बिहार में शराब क्यों शुरू करना चाहते हैं।

‘यह पार्टी भी आएगी और चली जाएगी’

उन्होंने प्रशांत किशोर की पार्टी को विधानसभा चुनाव के दौरान आई कई अस्थायी पार्टियों जैसा बताते हुए कहा कि यह पार्टी भी आएगी और चली जाएगी, जैसे पिछली चुनाव में आई पार्टियां समाप्त हो गईं। साथ ही, उन्होंने सवाल उठाया कि प्रशांत किशोर ने आज तक बिहार के लिए कौन सा बड़ा आंदोलन किया है।

‘ट्वीट करने में व्यस्त हैं तेजस्वी’

शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल ट्विटर पर ही सक्रिय हैं, जबकि राघोपुर की जनता बाढ़ से परेशान है और अब तक तेजस्वी यादव ने जाकर हालात का जायजा नहीं लिया।

‘सब कुछ धीरे-धीरे अच्छा हो रहा है’

उन्होंने बिहार में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में उद्योग धंधे खुल रहे हैं और स्कूलों की स्थिति भी बेहतर हो रही है। उन्होंने कहा कि सब कुछ धीरे-धीरे अच्छा हो रहा है और आगे भी तरक्की जारी रहेगी।

‘पत्रकारों का काम सनसनी फैलाना’

जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को लेकर शाहनवाज ने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, सभी पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक बुलाती हैं। उन्होंने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पत्रकारों का काम सनसनी फैलाना है।

रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें : UP : बेटी के घर जाने को सड़क पार कर रहे थे पति-पत्नी, तेज रफ्तार से आई कार और…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *