पहले दिन 3 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा, जानिए दूसरे दिन का हाल, डीजीपी ने किया निरीक्षण

UP Police Constable Exam
UP News : यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज दूसरा दिन है। 60 हजार से अधिक खाली पदों के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें 40 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इन पांच दिनों में दो-दो शिफ्ट में परीक्षा हो रही है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5:05 बजे तक, शनिवार, 24 अगस्त को परीक्षा पहली शिफ्ट की परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
डीजीपी ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि आज परीक्षा का दूसरा दिन है। सुचारुरूप से परीक्षा हो रही है। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आई है। सभी व्यवस्थाएं ठीक तरीके से चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि कल अनुचित साधनों का प्रयोग करत हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी टीम लगातार नजर रख रही है। सभी केंद्रों पर लोकल पुलिस और अधिकारी तैनात हैं। एक-एक अभ्यर्थी को चेक किया जा रहा है। 10 पालियों में परीक्षा हो रही है जोकि पांच दिन चलेगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं हो रही हैं।
पहले दिन 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहले दिन की परीक्षा 23 अगस्त को संपन्न हुई। इस दौरान 3,11,565 अभ्यर्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी।
भर्ती बोर्ड की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन करीब 9,60,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। कुल 8,19,600 अभ्यर्थियों ने पहले दिन की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, लेकिन 6,48,435 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। इस हिसाब से कुल 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
तीन लेवल पर बनाए गए हैं कंट्रोल रूम
उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा में निगरानी के लिए पुलिस ने तीन स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए हैं। पहले परीक्षा केंद्र स्तर पर जिसमे हर कक्ष की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कंट्रोल रूम में आएगी। हर परीक्षा केंद्र की फीड जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम पर मॉनिटर की जा रही है और फिर प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने मास्टर कंट्रोल रूम बनाया है।
ये भी पढ़ें: कोलकाता मामले में पूर्व प्रिंसिपल समेत सात लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी, सामने आएगा सच !
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप