उत्तर प्रदेश : विधानसभा उपचुनाव वाले 9 सीटों पर आचार संहिता हुई लागू, 18-25 अक्टूबर तक होगा नामांकन पत्र दाखिल

UP By-Election

UP By-Election

Share

UP By-Election: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें प्रयागराज जिले की वीवीआईपी फूलपुर विधानसभा सीट भी शामिल है। फूलपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है। उनके मुताबिक निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होंने कहा है कि अधिसूचना जारी होने के 72 घंटे के अंदर राजनीतिक दलों की ओर से लगाई गई चुनाव सामग्री हटाई जा रही है।

23 नवंबर को मतगणना

डीएम के मुताबिक स्थानीय स्तर पर 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू होगी। डीएम के मुताबिक 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जबकि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। 30 अक्टूबर को नाम वापसी और वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। फूलपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को होगी। डीएम के मुताबिक जिले में 215 पोलिंग सेंटर और 435 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टी मुंडेरा मंडी से रवाना होगी। मुंडेरा मंडी में ही 23 नवंबर को मतगणना भी कराई जाएगी।

अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ के मुताबिक जिले में कुल चार लाख 7 हजार 366 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 2 लाख 23 हजार 560 पुरुष, 1 लाख 83 हजार 748 महिला और 58 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। डीएम के मुताबिक पूरे फूलपुर विधानसभा क्षेत्र को 38 सेक्टरों और 4 जोन में बांटा गया है। उनके मुताबिक प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होने के बाद संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए जाएंगे।

डीएम के मुताबिक शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ भी उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई की जाएगी। डीएम के मुताबिक प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा निर्वाचन आयोग ने 40 लाख तय की है। राजनीतिक पार्टियों से बैठक में उन्हें यह जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा मतदान कार्मिकों को दो चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News: सूरजपुर दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप