Bihar: मन की तिलमिलाहट और हार की आवाज में ऐसे बयान निकल जाते हैं- राजीव प्रताप रूडी

Rajeev Pratap to Rohini

Rajeev Pratap to Rohini

Share

Rajeev Pratap to Rohini: बिहार में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में बिहार में आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बयान दिया. इसमें उन्होंने एनडीए से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को बेवकूफ कहा. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ पांच साल में एक बार चेहरा चमकाने के लिए आते हैं. अब इस मुद्दे पर राजीव प्रताप रूडी का बयान आया है.

सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के बयान पर भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “मौसम बहुत खराब है। गर्मी 40-42 है। जब आप खुद 40-42 की गर्मी में धूप में घूम रहे हों और आपके विधायक एसी में बैठे हों तो मन तिलमिला जाता है। एक तरफ मन की तिलमिलाहट, दूसरी तरफ हार की आवाज, तो स्वाभाविक तौर पर ऐसे बयान निकलते हैं.”

दरअस रोहिणी ने कहा था कि देखिए जनता कितना प्यार और आशीर्वाद दे रही है. बेवकूफ आदमी है जो बार-बार भाग जाता है. पांच साल में एक बार आता है चेहरा चमकाने के लिए. इतना अपनापन प्यार- आशीर्वाद छोड़कर कोई जाता है क्या.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के लिए बोले तेजस्वी… आजकल वे नहीं बोलना चाहते हैं लेकिन उनसे बुलवाया जा रहा…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें