UP By Election: ‘तेज प्रताप की होगी ऐतिहासिक जीत’, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
UP By Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी एवं पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर करहल में विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनसभा को भी संबोधित किया।
अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखे वार करते हुए जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के पश्चात समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग परिवारवाद का विरोध करते थे आज रिश्तेदार वादी कब से बन गए.
अखिलेश यादव ने कहा कि तेज प्रताप के चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा, हार का परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आयेगा। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग एसी हवा बनाते है, लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने कितनी बदतमीजी की थी, 24 के चुनाव में भी एसी ही हवा बना रहे थे कितना ग़लत संदेश दिया था क्या बह कामयाब हो गए, यह सरकार तो वह है जो किसान को खाद डीएपी नहीं दे पा रही है।
रिपोर्ट- विकास तिवारी, संवाददाता, मैनपुरी, UP
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप