‘8 वर्षों में डबल इंजन की सरकार…’ मेरठ में बोले CM योगी

मेरठ में बोले CM योगी

मेरठ में बोले CM योगी

Share

CM Yogi in Meerut : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत मेरठ और सहारनपुर मंडल के 1261 युवाओं को ऋण वितरित किए। इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति के कारण आज प्रदेश में चारों ओर से निवेश आ रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है कि सुरक्षा की बेहतर स्थिति, कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति के कारण आज प्रदेश में चारों ओर से निवेश आ रहा है। 15 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव को अब तक हम धरातल पर उतार चुके हैं। देश की पहली रैपिड रेल मेरठ और दिल्ली के बीच चल रही है। दिल्ली के लोग मेरठ में बसने की सोच रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर 2025 में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बना देंगे।

उन्होंने कहा कि क्रेडिट कार्ड योजना में युवाओं ने रुचि दिखाई है। उसके लिए धन्यवाद… हमने ये स्कीम 2024 में शुरू की थी। अबतक 2 लाख 67 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें : जगदीप धनखड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराए गए भर्ती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें